Aaj Ki Kiran

एससी गुड़िया लॉ कालेज ने जीती विश्वविद्यालय तायक्वांडो रनरअप ट्रॉफी

Spread the love



काशीपुर। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रही तायक्वोंडो अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज ने एक स्वर्ण तथा एक रजत के साथ ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी जीत ली।
क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तायक्वोंडो अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के नौ महाविद्यालय की 13 टीमों के लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग किया जिसमें एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की बीबीए एलएलबी की छात्रा कु. निकिता ने 63 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा बीबीए एलएलबी की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कोहिनूर ने 54 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर ओवरऑल टीम चैम्पियनशिप रनरअप ट्रॉफी एससी गुड़िया लॉ कॉलेज के खाते में डाल दी। ट्रॉफी व पदक प्रदान करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य राधेहरि राजकीय महाविद्यालय डॉ. चन्द्रराम तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम साई की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह ने सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह ;प्रिंसिपल, लॉद्ध, पवन कुमार बक्शी निदेशक ;प्रशासन, पीजी एवं लॉद्ध, डॉ. निमिषा अग्रवाल ;प्रिंसिपल, यूजीद्ध, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, सुधीर दुबे व समस्त आईएमटी परिवार ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *