अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद)
थाना भगतपुर के गांव चंतरपुर नायक निवासी दीप राज सिंह पुत्र हरी राज सिंह एसपीआरए को बादी दिवस में प्रार्थना पत्र देखा कहा कि 7 अप्रैल को वह थाना भगतपुर मैं अपने गांव के एक व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर देकर नेपा पुलिस चौकी से होकर पीपल गांव होता हुआ अपने गांव चतरपुर नायक जा रहा था रात्रि 8:00 बजे के करीब थाना अध्यक्ष का फोन आया कि तुम्हारा मेडिकल होना है वापस आए उसके 5 मिनट बाद प्रार्थी को पीपल गांव से पहले 3 लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और रस्सी से गला घोट कर हत्या का प्रयास किया उसके बेहोश होने पर मरा जान कर वह छोड़ कर भाग गए कुछ देर बाद फैक्ट्री से काम करने वाले लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में पड़ा देख पानी पिलाकर पूछताछ की तब कहीं वह अपने घर पहुंचा । पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर गांव के 3 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है
