
काशीपुर। कचनालगाजी स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में विगत 31 अक्टूबर को हुई चोरी का आज 17 दिन बीत जाने पर भी खुलासा न होने पर सिक्ख समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले का शीघ्र खुलासा कर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की।
सिख समुदाय के लोगों ने एसपी अभय सिंह को बताया कि चोरी हुए 17 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार नहीं किया है। चोरी का खुलासा न होने से सिख समुदाय के लोगों में भारी रोष है। एसपी अभय सिंह ने सिख समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि गुरुद्वारे में हुई चोरी का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। एसपी से मिलने वालों में भगवन्त सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, महेंद्र सिंह, निशांत सिंह, कुलदीप सिंह, लखविंदर सिंह, परमेजा सिंह आदि सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।
