एलडी भट्ट की जयंती पर मेयर बाली ने दी श्र(ांजलि

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने काशीपुर से दो बार के विधायक रहे स्व. लक्ष्मण दत्त भट्ट की जयंती के मौके पर आज एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्र(ासुमन अर्पित किए। महापौर ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान सीएमएस एसके दीक्षित, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर जीत सिंह साहनी, डॉ. विनोद कुमार भट्ट, डॉ. प्रियांक चौहान, डॉ. गीतांजलि, डॉ. सतवीर, डॉ. साक्षी, डॉ. आराध्या, डॉ. तनुज तोमर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
