विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री के पास से 0.32 बोर रिवॉल्वर की 13 जिंदा गोलियां बरामद की गईं हैं। 73 वर्षीय एक महिला के बैग में गोलियां उस समय मिलीं जब वह हैदराबाद के लिए जा रही थी। बैगेज की स्कैनिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को 13 गोलियां मिलीं। महिला के पास कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज नहीं था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि, महिला ने दावा किया कि उसे अपने बैग में गोलियों की मौजूदगी की जानकारी नहीं थी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार का बैग ले जा रही थी, जिसका हाल ही में निधन हो गया। वह हैदराबाद में अपने रिश्तेदारों के यहां जा रही थी। उसने पुलिस को बताया कि मृतक के पास पिस्टल का लाइसेंस था। महिला ने बताया कि जब उसने अपना सामान पैक किया तो उसे इस बात की जानकारी नहीं थी।