
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
स्थानीय निकाय विधान परिषद मुरादाबाद- बिजनौर क्षेत्र से भारी मतों से विजयी होने पर ठाकुरद्वारा के अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
मंगलवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर मुरादाबाद-बिजनौर क्षेत्र से स्थानीय निकाय विधान परिषद् में भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी को रिकाॅर्ड मत प्राप्त करने व विजयी होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, जितेन्द्र सिंह चौहान एडवोकेट, के.के. उर्फ कृष्ण कुमार विश्नोई एडवोकेट, सलीम अहमद एडवोकेट, धर्मेन्द्र चौहान एडवोकेट, महेश कुमार प्रजापति एडवोकेट, विशाल अग्रवाल एडवोकेट, विजयपाल सिंह खड़गवंशी एडवोकेट, राहुल शर्मा, विपिन कुमार विश्नोई, विमल कुमार बिश्नोई एडवोकेट आदि मौजूद रहे।