अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा में नाइन यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने प्रशिक्षण के दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर अपने कर्तव्य दिखाएं ।
यह कार्यक्रम कैंडेस को, वी , प्रमाण पत्र एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा में शामिल करने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण दिया गया । _ प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की कैडेटों को शामिल किया गया ।इस प्रशिक्षण मैं सैन्य विषय जो कि बाहनी के स्टाफ द्वारा प्रदत किए गए जैसे ड्रिल, शास्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन ,शास्त्र सेनाएं, फील्ड क्राफ्ट ,बैटल क्राफ्ट, इन्फेंट्री ,हत्यार एवं इक्विपमेंट से परिचय, संचार, स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई जैसे विषय का प्रशिक्षण एनसीसी ऑफिसर धनवीर सिंह नेगी, द्वारा दिया गया । साथ ही सामान्य विषय जो कि कॉलेज ए एन ओ द्वारा प्रदत किए ,जिसमें एनसीसी, राष्ट्रीय एकीकरण एवं जागरूकता, व्यक्तिगत एवं कौशल विकास, नेतृत्व, आपदा प्रबंधन ,जागरूकता एवं सामुदायिक विकास, का प्रशिक्षण कॉलेज स्टाफ द्वारा दिया गया ।इस प्रशिक्षण के उपरांत एन सी सी कैडेट बी एवं सी प्रमाण पत्र की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं । इस पर एक इस कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी डॉक्टर राजपाल सिंह सहित एनसीसी कैडेट, लवी ,दीपा ज्योति, गीता ,हिमांशी ,मनीषा कुसुम, आयुषी, यसषी,नीलम तनु , राखी ,सृष्टि आदि एनसीसी कैडेट उपस्थित रही।