काशीपुर। टांडा उज्जैन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे में पंडित जीबी पंत इंटर कॉलेज की छात्राओं का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हुआ। इसमें छात्राओं को त्याग और अनुशासन का मूलमंत्र बताया। बुधवार को शिविर का जिला समन्वयक धर्मेंद्र बसेड़ा और खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने शुभारंभ किया।
शिविर में छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी लोक नृत्य, मनमोहक प्रस्तुति दी। जिला समन्वयक बसेड़ा ने छात्राओं को जीवन में अनुशासित रहकर क्रियाकलाप करने का आग्रह किया और राष्ट्रीय सेवा योजना का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान बताया। दीपक शर्मा ने सहयोग और त्याग की भावना को जीवन में आत्मसात करने और सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने योजना के उद्देश्य और इसके सि(ांतों के बारे में बताया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी ममता कोहली ने मंच संचालन किया। यहां जीबी पंत के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, सुदामालाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार, टांडा उज्जैन के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार, जसविंदर कौर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अमित नारंग आदि मौजूद रहे।