पिथौरागढ़। मंदिर में रह रहे महंत को एसओजी पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना पर एसओजी पुलिस महंत तक पहुंची। अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाल की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है। रविवार को सूचना पर एसओजी और वन विभाग की टीम मड़खड़ायत स्थित कपलेश्वर महादेव मंदिर के पास बने आश्रम मे पहुंची। आश्रम की तलाशी ली तो महंत चंदन गिरी पुत्र सरस्वती गिरी (66) निवासी मड़खड़ायत से गुलदार की खाल मिली। खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख रुपये से अधिक है। एसआई प्रकाश पांडे ने बताया कि अभियुक्त से गुलदारों के मारे जाने और तस्करी के संबंध में पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है।