काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने एक युवक को दुर्लभ प्रजाति के नौ कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक तस्करी करने के लिए दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को लेकर जा रहा है। सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने वन टीम को साथ लेकर बाजार घाट के समीप एक युवक को दबोच लिया। इसके कब्जे से नौ कछुए बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहल्ला टांडा बंजारा, सुल्तानपुर पट्टी निवासी अरुण बताया। पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ ने बताया कि तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।