अनिल शर्मा
मुरादाबाद
किसी भी कारण बस एक आंख खराब होने या उससे कम दिखाई देने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं l इसके लिए मुरादाबाद के कांठ रोड पर बने ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आवेदन करना होगा l इसके बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट देने होंगे l मानक में सही पाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा l पहले एक आंख खराब होने के कारण परिवहन विभाग द्वारा वाहन चलाने के लिए अनफिट कर दिया जाता था संभागीय निरीक्षक तकनीकी हरिओम सिंह ने बताया कि मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 में हुए संशोधनों से पहले जिस व्यक्ति की एक आंख खराब और दूसरी बिल्कुल सही होने पर उसे ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले पात्रों की श्रेणी में नहीं रखा जाता था लेकिन अब यह बाध्यता हटा दी गई है अब आवेदक को स्वास्थ्य विभाग से कुछ जरूरी टेस्ट कराने होंगे टेस्ट के बाद एक आंख खराब होने वाले व्यक्ति की भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा l