उर्वशी बाली ने किया ‘एक बच्चा एक पौधा संकल्प अभियान’ का शुभारंभ

काशीपुर। बाल दिवस के उपलक्ष में ग्राम खरमासा में स्थित होली एंजेल पब्लिक स्कूल में “एक बच्चा एक पौधा” अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने किया।
इस अभियान के तहत प्रत्येक बच्चे ने एक पौधा अपनाया, उसका नाम रखा और पूरे वर्ष उसकी देखभाल का संकल्प लिया। वर्ष के अंत में बच्चों को उनके पौधों की प्रगति के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि यदि देशभर के स्कूल इस तरह की पहल अपनाएं तो देश का भविष्य और अधिक हराभरा और सुरक्षित बनेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना यादव ने कहा कि प्रकृति बच्चों को धैर्य और जीवन का सम्मान सिखाती है। यह अभियान बच्चों में कृतज्ञता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करेगा। आयोजन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सचिव आनन्द तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष रुचिन शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने निभाई। इस दौरान यूएसआर दिव्यांग बच्चों की संस्था की प्रिंसिपल श्रीमती कमला तिवारी ने दिव्यांग बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित करने की जानकारी दी।
