देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना के 23 लाभार्थियों को 35 करोड़ रुपये की सब्सिडी के चेक प्रदान किए।
प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सरकार मुस्तैदी से जुटी है। इस कड़ी में ‘औद्योगिक विकास योजना’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है। सीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए पूंजी निवेश जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने को राज्य में उद्योगों के लिए बेहतर वातावरण बनाने के साथ ही सहूलियतें दी जा रही हैं।
सीएम ने कहा कि उद्योगों का संवर्धन व संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है। सरकार उद्यमियों के साथ है। सरकार सबकी साझेदार के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में राज्य को मिले औद्योगिक पैकेज से बड़ी संख्या में उद्योग स्थापित हुए। आगे भी देश-विदेश के उद्यमी यहां आएं, इसके लिए अनुकूल वातावरण का सृजन किया गया है।