काशीपुर। श्री चामुण्डा देवी मंदिर परिसर में आयोजित उत्तरायणी मकर संक्रांन्ति मेले में लोक-संस्कृति की छटा बिखरी नजर आई। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रृ(ालुजनों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया। खानपान के स्टालों पर भारी भीड़ उमड़ी।
उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला आज प्रातः 8 बजे पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। पूजा के मुख्य यजमान समाज सेवी पंकज टंडन रहे। दोपहर को वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया। मेले में स्थानीय स्कूल की टीमों के अलावा माँ शारदा सांस्कृतिक समिति, पिथौरागढ़ के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये गये, जिन्हें देखने को दर्शकों की भारी भीड़ मेले में उमड़ी। भुवन राम एण्ड पार्टी जागेश्वर के छोलिया नर्तकों द्वारा कुमाऊंनी नृत्य पेश किये गये। साथ ही ऐपण व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सायंकाल मेले का समापन कुमाऊं नरेश केसी सिंह बाबा द्वारा कलाकारों को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, पूरन चन्द्र कांडपाल, ज्ञानेन्द्र जोशी, सुनील टंडन, दीपक कुमार पांडे, महेश चन्द्र पांडे, मनोज भंडारी, जतिन कांडपाल, वीडी कंडवाल, चक्रेश जैन, अर्पित मेहरोत्रा, जयंत पांडे, आदित्य पांडे, प्रकाश खनूलिया, वासु कंडवाल, पंडा विकास अग्निहोत्री, निर्मला काण्डपाल, पुष्पा रौतेला, सारिका भट्ट, बृहमेश गोयल लता काण्डपाल निशु चौधरी संदीप चौधरी अमित सक्सेना पवित्र शर्मा जयवीर यादव आदि उपस्थित थे।