उत्तराखंड में जगहों के बाद बदले गए स्कूलों के नाम

Spread the love

उत्तराखंड में जगहों के बाद बदले गए स्कूलों के नाम

 

उत्तराखंड में जगहों के बाद बदले गए स्कूलों के नाम
उत्तराखंड में जगहों के बाद बदले गए स्कूलों के नाम

देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों राज्य की कई जगहों के नाम बदल दिए गए थे। इस पर विपक्ष काफी हमलावर भी हुआ था। अब धामी सरकार ने स्कूलों के नाम बदलने का फैसला लिया है। सरकार ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि यह निर्णय शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। नाम में ये बदलाव देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौडी गढ़वाल जैसी जगहों के स्कूलों में हुए हैं। धामी सरकार द्वारा नाम बदलने का निर्णय राजकीय इंटर काॅलेज के लिए लिया है। जिन जगहों के स्कूलों के नाम बदले गए हैं, उनके नाम टिहरी गढ़वाल, चम्पावत, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल है। इन सभी काॅलेजों के नाम में अब तक किसी शहीद का नाम शामिल नहीं था। धामी सरकार ने शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से इन काॅलेजों के नाम में बदलाव किए हैं।
स्कूलों के बदले गए नाम
1- राजकीय इंटर काॅलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का नाम बदलकर शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर काॅलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल किया गया है।
2- राजकीय इंटर काॅलेज दुबचैडा चम्पावत का नाम बदलकर शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर काॅलेज दुबचैड़ा, चम्पावत, कर दिया गया है।
3- राजकीय इंटर काॅलेज हटाल ;चकराताद्ध, देहरादून का नाम बदलकर स्व. पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर काॅलेज हटाल, ;चकराताद्ध देहरादून कर दिया गया है।
4- राजकीय इंटर काॅलेज सैंधर ;बीरोंखालद्ध पौडी गढ़वाल का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर काॅलेज सैंधर, ;बीरोखालद्ध पौडी गढवाल कर दिया गया है। आपको बता दें कि राज्य में स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रावधान है। इसलिए धामी सरकार ने इसे ध्यान रखते हुए ये बदलाव किए हैं। हालांकि इसे अलग एंगल दिया जा रहा है। इन स्कूलों के नाम में केवल राजकीय इंटर काॅलेज और जगह का नाम शामिल था। अब इसमें किसी शहीद का नाम भी जोड़ दिया गया है। इस तरह कुल 4 राजकीय स्कूलों के नाम में ऐसे बदलाव सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello