Aaj Ki Kiran

उत्तराखंड मुस्लिम यूथ मोर्चा के बैनर तले निकाला कैडील मार्च

Spread the love

काशीपुर। राबिया सैफी उर्फ सबिया जो कि दिल्ली पुलिस डिफेंस में 4 महीने की ही नौकरी कर पाई थी जिसने अपनी आंखों में देश और अपने परिवार की सेवा करने के लिए कई ख्वाब सजाए थे। उसे जिस प्रकार हवस के दरिंदो ने 27 अगस्त की शाम बर्बरता के साथ कत्ल कर दिया था उसके खिलाफ बीती रात उत्तराखंड मुस्लिम यूथ मोर्चा के बैनर तले मोहल्ला अल्ली खां चैक से महाराणा प्रताप चैराहे तक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅक्टर एमए राहुल एवं महानगर अध्यक्ष समर खां के नेतृत्व में एक कैंडिल मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च में हिन्दू, मुस्लिम और सिख समाज के दर्जनों लोगों ने शिरकत करते हुए एक स्वर मैं इस प्रकार के जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए। केंद्र की मोदी सरकार से अपील करी के बेटियों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून लाया जाए जिससे ऐसे बर्बरता पूर्ण अपराधों को रोका जा सके और अपराधियों को सख्त सजा मिल सके। इस दौरान केंडिल मार्च में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, मनोज जोशी उत्तराखंड मुस्लिम यूथ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅक्टर एम ए राहुल, महानगर अध्यक्ष समर खान, अलका पाल, छात्र नेता मो अरशद, फईम चैधरी, वसीम अकरम, दानिश, रिज्जू समेत दर्जनों लोगों ने भाग लेते हुए राबिया को अपनी श्र(ांजलि देते हुए हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *