उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष ने सशक्त भू कानून कैबिनेट में पास करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

रूद्रपुर। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू ने सशक्त भू कानून कैबिनेट में पास करने के लिए उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा सशक्त भू कानून लागू कर माननीय मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि वह जनहित में कोई भी निर्णय मजबूती के साथ लेते हैं उन्होंने कहा उनके इस निर्णय से उत्तराखंड में नया इतिहास लिख दिया गया है उन्होंने कहा की धामी जी ने समान नागरिक कानून नकल विरोधी अध्यादेश धन्मांतरण कानून जैसे ऐतिहासिक कामकर उत्तराखंड को देश भर में गौरवशाली प्रदेश बना दिया है दूसरी विपक्ष के विधायक धामी जी के कार्यों से हताश और निराशा होकर विधानसभा में शराब पीकर आकर देश भर में और अपने क्षेत्र में उत्तराखंड की छवि खराब करने में लगेहै विपक्ष धामी जी केलोकप्रिय निर्णय से घबराकर पूरे प्रदेश में नकारात्मक काम करने में लगा है जिसको जनता पूरी से समझ चुकी है उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता धामी जी के हर निर्णय के साथ मजबूती से खड़ी है।