काशीपुर। जेके रॉक्स डांस फाउंडेशन व आरआर डांस एकेडमी द्वारा उत्तराखंड टैलेंट हंट सीजन-2 का आयोजन शगुन गार्डन में किया गया, जिसका उद्घाटन मेयर ऊषा चौधरी, सोहन सिंह चेयरमैन, शादाब आलम एमडी लोहार इंडस्ट्री, डॉ. जतिन गर्ग, प्रदीप कुमार चौधरी, सरदार मलोक सिंह, उर्वशी बाली, सुरेश शर्मा, सेम शेख, मुकेश यादव, किशन सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
उत्तराखंड टेलेंट हंट में 350 प्रतिभागियों में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाग किया, जिसमें से ऑडिशन राउंड, स्टूडिओ राउंड, सेमीफाइनल के बाद फिनाले तक 15 प्रतिभागी पहुंचे, फिनाले में जूरी मेंबर सीनियर पत्रकार दिनेश मानसेरा देहरादून, दिलप्रीत सेठी सदस्य मजीठिया आयोग उत्तराखंड सरकार, उर्वशी बाली जी, गीतिका पंत, मुकेश यादव, नसरीन चौधरी, सिमरन सेम शेख रहे, जबकि स्टूडियो राउंड वह सेमीफाइनल में प्रिया भटनागर, मेघना शर्मा म्यूजिक वर्ल्ड डांस टीचर, शिल्पी गर्ग अहम भूमिका में रहे। उत्तराखंड टैलेंट हंट में काशीपुर किंग्स डांस ग्रुप ने प्रथम, मोज्ज्म ने दूसरा व कमलेश-कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनो विजेताओं को आयोजको द्वारा ट्रॉफी सर्टिफिकेट व नगद ईनाम दिया गया। कार्यकम के विशिष्ट अतिथि तेजेंदर सिंह सीनियर मैनेजर बजाज एलएस द्वारा 1-1 लाख का बीमा विजेताओं को प्रदान किया गया। चेतन अरोरा, अमन बाली, मुकेश पाहवा, सर्वेश बंसल, जितेन्द्र भट्ट, पूनम गुप्ता, मुकेश पाहवा, जोगा सिंह, संयोग चावला, गौरव गुप्ता, मनीष सपरा, विकी सौदा, चमन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।