काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया । नामांकन कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक से प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने अपनी जीत को पक्का बताया और कहा कि उक्रांद का मुख्य एजेंडा मूल निवास लागू करना, गैरसैण राजधानी बनाना, उत्तराखंड में स्थापित किसी रोजगार में 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को आरक्षण देना, हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, सशक्त भू-कानून लागू करना, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहां की उत्तराखंड क्रांति दल इस बार काशीपुर में बदलाव लाएगी और हम सब मिलकर नया काशीपुर बनाएंगे।
नामांकन के दौरान उनके साथ, सुरेश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र त्रिपाठी, श्रीमती प्रभा तिवारी, श्रीमती भावना खनुलिया, प्रकाश खनुलिया, डॉ. जी एस रावत, कैप्टन बचन सिंह नेगी, देवकी नैनवाल, जगदीश चंद्र बोडाई,शिव सिंह रावत आदि मौजूद रहे