Aaj Ki Kiran

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Spread the love

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बुके देकर स्वागत करते हुए
काशीपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की विशेष बैठक में संगठन की भविष्य दिशा, पुनर्गठन और कार्यशैली को लेकर कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने संगठन की भावी पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने की भावना से त्यागपत्र प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित वरिष्ठजनों एवं कोर कमेटी सदस्यों ने एकमत से उनका त्यागपत्र अस्वीकार करते हुए आग्रह किया कि वे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना मार्गदर्शन जारी रखें।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश पाहवा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा का स्वरूप पूर्णतः गैर-राजनीतिक रहेगा। किसी भी सक्रिय राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति को संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। आगामी 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ को प्रदेशभर में संगठित रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में काशीपुर इकाई से जिला अध्यक्ष प्रवीण सेठी, नगर अध्यक्ष आशीष अरोरा बॉबी, राजीव परनामी, मोहन सिंधवानी एवं प्रीत ढींगरा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री घई का अभिनंदन किया।  राजीव घई ने उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “उपमा सिर्फ संगठन नहीं, यह हमारी अस्मिता, संस्कृति, और एकता का प्रतीक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में आगामी 6 माह के भीतर नव नेतृत्व को तैयार करने की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *