अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
भट्टे से ईट भरकर अपने घर जाते समय ट्रैक्टर का अगला पहिय्या अचानक निकल गया | ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमें ट्रैक्टर चालक व उसका साथी दव गए | मौके पर जुटी भीड़ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया | चिकित्सकों ने ट्रैक्टर के चालक को मृत घोषित कर दिया | व उसके साथी को उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया I
थाना डिलारी के गांव मझौली निवासी 22 वर्षीय अली रजा पुत्र मोहम्मद उमर अपने आईसर ट्रेक्टर ट्राली से थाना ठाकुरद्वारा के गांव किशनपुर गांव के निकट स्थित एक भट्टे से ईट भरकर अपने साथी गख्खरपुर निवासी आसिफ पुत्र मकसूद के साथ अपने गांव वापस जा रहे थे , इसी दौरान ठाकुरद्वारा डिलारी मार्ग पर स्थित गांव किशनपुर गामडी से आगे स्थित पैट्रोल पंप के निकट दोपहर 12:30 बजे अचानक आईसर ट्रेक्टर का अगला पहिया निकल गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित हो खाई में पलट गया जिसमें ट्रक का चालक अली रजा उसका साथी आसिफ ट्रक के नीचे दब गए | घायलों की चीख-पुकार पर आसपास लोग मौके पर पहुंचे सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला । आसिफ रजा को डिलारी स्थित सरकारी अस्पताल में भेज दिया I ट्रैक्टर के चालक अली रजा को गम्भीर हालत में ठाकुरद्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया | के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए । जवान बेटे के शव को देखकर मां जुबेरा भाई मोहम्मद रियाज , मुनाजिर बहनों का रोते बिलखते बुरा हाल था । सूचना पर उप जिला अधिकारी अजय कुमार गौतम पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह सरकारी अस्पताल में पहुंचकर पीएम कराने के लिए शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन भड़क गए उनका कहना था कि हमें गेम नहीं कराना है l घटना के 4 घंटे पक्षी तो बहस होती रही l सूचना पर विधायक नवाब जान खा भी अपने समर्थकों के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचकर किसी तरह समझाया बुझा कर मना लिया I सब को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया |
अली रजा फौज की तैयारी कर रहा था
ठाकुरद्वारा
मृतक अली रजा पढ़ाई के साथ साथ फौज में जाने के लिए तैयारी में झूठा था। मृतक भाइयों मैं दूसरे नंबर का था । बड़े भाई की शादी हो चुकी है I अविवाहित था | फौज की तैयारी के साथ-साथ पर घर के काम धाम में भी हाथ बताता था । गुरुवार को वह अपने दोस्त के साथ आईसर ट्रेक्टर से एक भट्टे से ईट भरकर घर जा रहा था | यह हादसा हो गया |