-कार्यवाही हेतु ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में दिया ज्ञापन
काशीपुर। बाहर से आये हुए इसाई धर्म के कुछ लोगों द्वारा गांव में प्रार्थना सभा कर लोगों का ब्रेनवॉश कर उनको इसाई धर्म अपनाने का प्रयास किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने इसको रूकवाने के लिए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम मानपुर तिवाड़ी नगर के निवासियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में दिये गये ज्ञापन में बताया कि इसाई धर्म के कुछ लोग बाहर से आकर भोले-भाले लोगों के घरों में जाकर प्रार्थना कर उनका व्रेनवॉश करने का प्रयास करते हुए इसाई धर्म अपनाने का दवाब बना रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। ग्रामवासियों ने गांव में हो रही इस तरह की प्रतिक्रियाओं को प्रशासन से तुरंत बंद कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान विमला, अनिल कुमार, हरीश कुमार, प्रेम प्रकाश, पम्मू आदि ग्रामवासी मौजूद थे।