काशीपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर ने तीज महोत्सव, फ्रेंड्स डे एवं कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव जोर शोर से मनाया। डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सुरुचि सक्सेना ने श्री गणेश जी के आगे दिया जलाकर प्रोग्राम की शुरूवात की। उसके बाद इनरव्हील प्रेयर, जुलाई प्रोजेक्ट एवं अगस्त में किये जाने प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, सेक्रेट्री मोनिका अग्रवाल, रेखा जिंदल, सुधा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, निशा अरोरा, रुपाली अग्रवाल, सपना टेकरीवाल आदि मौजूद थे। क्लब सदस्याआंे द्वारा गेम्स तंबोला आदि से मनोरंजन किया गया। कृष्ण जी की आरती के साथ छप्पन भोग लगाए।