काशीपुर। दिव्यांग दिवस पर कुमाऊं वैश्य महासभा महिला शाखा व इनरव्हील क्लब ने पीरुमदारा में स्थित यू एस आर इंदूू समिति के दिव्यांग बच्चों को स्टेशनरी, फल, मिठाई, कच्चा राशन का वितरण किया। इस मौके पर कुमाऊं वैश्य महासभा महिला शाखा की अध्यक्ष ऊषा संगल, सविता अग्रवाल, रेखा जिंदल, प्राची अग्रवाल व इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, रिचा अग्रवाल समेत क्लब की अन्य सदस्य मौजूद रहीं।