इनरव्हील क्लब ने किया टॉक का आयोजन

काशीपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा एक टॉक आयोजित की गई जिसमें आज के ज्वलन्त विषयों पर विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में किए गए आयोजन में न्यूरो मनोचिकित्सक डॉ. सि(ांत माथुर ने मानसिक स्वास्थ्य- कारण और समाधान विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी आयु के लोगों की स्थितियों एवं उसके सकारात्मक पहलुओं पर अपने विचार रखे। दूसरा विषय था “जल संचयन” के विषय में चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की बीएड विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी सिंह ने बारिश के जल के संचयन संवर्धन एवं जल को बचाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सचिव डॉ. निमिशा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत, रूपाली अग्रवाल, पूनम जोशी, निशा अरोरा, रंजीता कौर, अमिता जोशी, सोना चौहान, ऐश्वर्या महरोत्रा, शिल्पी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।