इनर व्हील क्लब ने आईएमटी में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन कैंप का आयोजन किया

काशीपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन 10 छात्राओं को लगाई गई। सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जानकारी देते हुए डॉ. मॉलश्री अग्रवाल ऑनर श्रीकृष्णा हॉस्पिटल ने उपस्थित 60 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं सचिव डॉ. निमिषा अग्रवाल ने डॉ. मॉलश्री का स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष )चा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, डॉ. नेहा अग्रवाल, आभा गोयल, ईशा जैन, स्वाति अग्रवाल, राखी सिंह, सिमरन सेठी, आकांक्षा बाटला एवं सुगंधा सिंघल उपस्थित रहे।
