इंनवर्टर चुराने की कोशिश में शॉटसर्किट से लगी आग में लाखों रूपये का सामान स्वाह

Spread the love


-छत से हजारों रूपये का सरिया चोरी कर ले गये चोर

काशीपुर। एक बैकरी की छत पर रखा हजारों रूपये कीमत का सरिया देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इस दौरान चोरों ने छत का दरवाजा तोड़कर अंदर से इनवर्टर चोरी करने की कोशिश की, जिससे शॉटसर्किट के कारण दुकान में आग लग गयी औरं लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार मौहल्ला ओझान निवासी एकांत जैन पुत्र रजत कुमार जैन की कोर्ट रोड स्थित पुरानी अनाज मंडी में ईजेएस बैकर्स के नाम से दुकान है। पता चला है कि रोजाना की भांति एंकात जैन शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये। चोरों देर रात दुकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ गये और छत पर रखा लगभग एक कुंतल सरिया चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने छत का दरबाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गये। सीढ़ी पर विद्युत उपकरण रखे थे। दुकानदार का अनुमान है कि इंवर्टर चोरी करते हुए शॉट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गयी। आग लगते ही चोर मौके से भाग गये। अग्निकांड के कारण दुकान के अंदर रखे दो इनवेटर, चार बैटरी, दो चेंजओवर, दो मैन पैनल समेत वायरिंग व अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया। आज सुबह जब उसने दुकान पर पहुंचकर शटर उठाया तो अंदर से धुआ उठता देख इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गयी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello