रूद्रपुर- जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में राय सिख समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन हेतु संत केसर सिंह स्मृति सहायता कोष से दी जाने वाली आर्थिक सहायता की समीक्षा तथा समिति द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर आवश्यक बैठक आहूत की गई। उन्होने संबंधित अधिकारी को संत केसर सिंह स्मृति सहायता कोष की आय बढाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा आर्थिक सहायता हेतु निर्धारित मानकों को सरल बनाया जाए ताकि और अधिक लोग आवेदन कर सके। उन्होने कहा शिक्षा का स्तर बढाने के उद्देश्य से निर्धारित आय प्रमाण पत्र की सीमा को बढाया जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सके। उन्होने संत केसर सिंह स्मृति सहायता कोष का कोष बढाये जाने हेतु उद्योगपतियों से कोष मे दान किये जाने के संबंध में बात किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति जरूरतमन्दों को ही मिले इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी मानकों के अनुरूप छात्रों का चयन करें। उन्होने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का सत्यापन अवश्य करायें एवं उच्च शिक्षा वाले छात्रों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ला, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अमित कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित समिति के कृपाल सिंह आदि उपस्थित थे।