आरोपी के साथ शराब पार्टी कर रही जांच टीम, वीडियो आया सामने

Spread the love


सोलन ।नालागढ़ की मझौली पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में महिला प्रधान का पति प्रधान की कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।वहीं, मामले की जांच की जा रही है,तब एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में मामले की जांच कर रही टीम आरोपी के साथ शराब पार्टी करती हुई दिखाई दे रही है।ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।वीडियो को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया है कि मझौली पंचायत प्रधान के पति नियमों को ताक पर रखकर प्रधान की सीट पर बैठ गए थे।उसके बाद वीडियो कार्यालय में शिकायत दर्ज हुई,तब जांच करने के लिए आई टीम ने आरोपी के साथ होटल में शराब पार्टी की।उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके पास वीडियो और फोटो दोनों मौजूद है।इसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह जांच करने वाली ही टीम मामले को दबाने के लिए आरोपी के साथ पार्टी करती हुई दिख रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस टीम को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया था।वहीं आरोपी से मिलीभगत करके शराब पार्टी कर रही है।पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद बीडीओ कार्यालय नालागढ़ पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो चुके हैं।शिकायतकर्ता द्वारा सवाल उठाकर कहा गया है, कि काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं गई है।फिलहाल शिकायतकर्ता ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही आरोपी एवं जांच करने आई टीम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई,तब सीएम जयराम ठाकुर का भी दरवाजा खटखटाएंगे। अगर फिर कोई कार्रवाई नहीं हुई,तब धरना प्रदर्शन करने वाले हैं, जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello