Aaj Ki Kiran

आरोप लगाने वाले ब्लैकमेलर और भेड़िये हैं: त्रिवेन्द्र रावत

Spread the love


– मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर पूर्व सीएम ने पत्रकारों के समक्ष रखी अपनी बात

काशीपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने सलाहकार रहे पंवार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने आरोप लगाने वालों का नाम लिये बगैर तंज कसते हुए कहा कि ये आरोप लगाने वाले ब्लैकमेलर और भेड़िये हैं। राज्य की जनता को ऐसे लोगों को पहचानना होगा। गिरीताल स्थित भाजपा नेता दीपक अग्रवाल व उदित अग्रवाल के निवास पर आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पत्रकारों से मुखातिब थे।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य निर्माण से पहले के उत्तराखंड और आज 22 सालों के उत्तराखंड में बड़ा परिवर्तन हुआ है। सड़कों का इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित तमाम क्षेत्रों में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग विकसित हुआ है। बाहर से आने वाले पर्यटकों के चलते राज्य के राजस्व में वृ(ि हुई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि विकास रूक गया है अभी और भी बहुत कुछ होना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग सृजनशीलता को मानते हैं। अन्य राज्यों के मुकाबले यहाँ के निवासी विकास को लेकर एकजुट होकर आगे आते हैं। उत्तराखंड की किरण नेगी गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आरोपियों के बरी होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कानून के जानकारों को इस बारे में ज्यादा जानकारी होगी। मनी लॉन्ड्रिंग में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सलाहकार रहे पंवार को लेकर उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक तीन बार इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे चुका है। राज्य सरकार की जांच में भी उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है। इसके बावजूद कुछ षडयंत्रकारी तत्व ब्लैकमेलर जो भेड़िये हैं राज्य सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो रहे। पत्रकार वार्ता से पहले पूर्व भाजपाईयों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का स्वागत किया। इस दौरान मेयर ऊषा चौधरी, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राम मेहरोत्रा, मुकेश कुमार, दीपक बाली, मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सर्वेश शर्मा शशि,  डॉ. गिरीश तिवारी, संजय चतुर्वेदी, गजराज सिंह बिष्ट, राजेश कुमार, वासु शर्मा, सीमा चौहान, कविता यादव, मंजू यादव, रीति नागर, राधेश्याम प्रजापति, कमलेश कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *