-हजारों लीटर लाइन नष्ट किया, शराब बनाने के उपकरण व शराब खाम बरामद
काशीपुर। आबकारी विभाग की तीन क्षेत्रों की टीमों ने आज कच्ची शराब के विरू( बड़ा अभियान चलाते हुए तीन स्थानों पर छापामारी कर आठ शराब की भट्टियां ध्वस्त करते हुए शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा मंे अवैध शराब खाम बरामद किया तथा हजारों लीटर लाहन नष्ट किया।
संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊँ मण्डल एवं जिला आबकारी अधिकारी उद्यम सिंह नगर द्वारा गठित टीम मण्डलीय प्रवर्तन, जनपदीय प्रवर्तन उधम सिंह नगर दल, टीम क्षेत्र 1 रुद्रपुर, टीम क्षेत्र 2 खटीमा, टीम क्षेत्र 3 काशीपुर द्वारा काशीपुर क्षेत्र में ग्राम खाईखेड़ा, बरखेडी, रम्पुरा में अवैध मह निष्कर्षण के विरु( अभियान चलाते हुए 8 भट्टियां, शराब बनाने के उपकरण, 10 हजार लीटर लहन मौके से नष्ट कर 160 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर अभियोग पंजीकृत किये गये। टीम में सोनू सिंह आबकारी निरीक्षक काशीपुर, महेन्द्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर, बृजेश नारायण जोशी आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन ऊधम सिंह नगर, अशीष सिद्दीकी उप आबकारी निरीक्षक काशीपुर, जय प्रकाश उप आबकारी निरीक्षक खटीमा, जगदीश कुमार प्रधान आवकारी सिपाही खटीमा, नितेश भारद्वाज प्रधान आवकारी सिपाही खटीमा, भुवन चंद्र चौसाली प्रधान आबकारी सिपाही जनपदीय प्रवर्तन उधम सिंह नगर, हरिओम राणा उप आबकारी निरीक्षक मण्डलीय प्रवर्तन दल कुमाउ मण्डल नैनीताल, विकास रावत प्रधान आबकारी सिपाही जनपदीय प्रवर्तन, अंकित कुमार आवकारी सिपाही रुद्रपुर, संजीव कुमार आबकारी सिपाही काशीपुर, बलवन्त रावत आबकारी सिपाही हल्द्वानी, प्रमोद कुमार आवकारी सिपाही हल्द्वानी, भारत सिंह आवकारी सिपाही मण्डलीय प्रवर्तन दल कुमाउ मण्डल शामिल थे।