-हजारों लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये
काशीपुर। आबकारी आयुक्त के निर्देशन में तथा मण्डलीय प्रवर्तन दल कुमायूं मण्डल की संयुक्त टीम ने अवैध मद्य निष्कर्षण के विरू( प्रवर्तन अभियान चलाया। टीम द्वारा खाईखेड़ा, बरखेड़ी, रम्पुरा नाला में अवैध शराब खाम की छह भट्टियों तथा 22 हजार लीटर लाहन नष्ट करने के साथ ही शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर 450 लीटर शराब खाम बरामद कर अभियोग पंजीकृत किये गये। छापामारी करने वाली टीम में सोनू सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र काशीपुर, श्रीमती राहिबा इकबाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन दल कुमयूं, असीस सिद्दीकी, हरिओम रावत उप आबकारी निरीक्षक, महेश लोहनी, कृष्ण चन्द्र, संजीव कुमार आबकारी सिपाही शाामिल रहे।