अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जनपद मुरादाबाद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध निरंतर रूप से चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनांक 30.01.2022 को आबकारी व पुलिस संयुक्त टीम द्वारा थाना डिलारी के अंतर्गत पाइंदापुर के पास से दो अभियुक्तों को लगभग 25 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना डिलारी में आबकारी अधिनियम व आई पी सी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया। दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, शिखर श्रीवास्तव व आबकारी हमराह तथा उपनिरीक्षक थाना डिलारी अजीत सिंह मय पुलिस बल सम्मिलित रहे। इसके साथ ही साथ थाना डिलारी क्षेत्र की देशी, विदेशी, बीयर दुकानों का औचक रूप से सघन निरीक्षण किया गया। दुकानों पर मौजूद मदिरा की बोतल, अद्धा, पौवा आदि पर चस्पा क्यू आर कोड तथा स्टॉक का सत्यापन किया गया।