Aaj Ki Kiran

आपत्तिजनक वीडियो के मामले में आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार

Spread the love

आपत्तिजनक वीडियो के मामले में आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार

आपत्तिजनक वीडियो के मामले में आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार
आपत्तिजनक वीडियो के मामले में आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो के मामले में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है। यह वीडियो 24 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर सामने आया था, जिसमें काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा कश्मीर निवासी युवक बिलाल, जो लंबे समय से उत्तराखंड में रह रहा है, के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार किया गया था। पुलिस जांच में यह घटना 22 दिसंबर 2025 की पाई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। वीडियो की संभावित साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटवाने की त्वरित कार्रवाई की गई, जिससे किसी भी प्रकार की भ्रामक या तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो। 25 दिसंबर 2025 को पीड़ित युवक बिलाल कोतवाली काशीपुर में  घटना के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 517/25 अंतर्गत धारा 191;2द्ध, 115;2द्ध, 351;3द्ध, 352, 304, 62, 292 एवं 126;2द्ध ;बीएनएसद्ध के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मामले में निष्पक्ष एवं गहन विवेचना की जा रही है तथा दोषियों के विरु( कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद पुलिस शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिब( है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और भड़काऊ या असत्य सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें।