मेरठ । मंगलवार देर रात चूहे ने बैंक का सायरन बजा दिया। जानकारी पर बैंक के अफसर और पुलिस दौड़ पड़ी। छानबीन करने पर मामले की जानकारी हुई तो सभी ने राहत की सांस ली। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में स्थित बेगमपुल पर पंजाब एंड सिंध बैंक है। आधी रात को बैंक का सायरन अचानक से बज गया। सूचना पर लालकुर्ती पुलिस पहुंची और बैंक के अफसरों को जानकारी दी। कुछ ही देर में बैंक आफिसर सौम्य नारायण पहुंचे और बैंक खोलकर सभी अंदर गए। पड़ताल करने पर सब कुछ सही मिला। बैंक अफसर ने बताया कि चूहे ने केबल हिला दी थी, जिसकी वजह से सायरन बज गया। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि जानकारी पर पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। बैंक अफसर भी आ गए थे। सब कुछ सही मिला।
–