Aaj Ki Kiran

आदर्श समाज की संकल्पना को साकार करते हैं पं. उपाध्याय के विचार

Spread the love



बाजपुर – रामपुर रोड स्थित प्रमुख भाजपा नेता व नामित सभासद स. रघुवीर सिंह सहोता के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपाईयों ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता, मजबूत व सशक्त भारत के स्वप्नदर्शी, प्रखर राष्ट्रवादी महान चिन्तक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, हमारे वैचारिक मार्गदर्शक और नैतिक प्रेरणा स्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर उन्हें नमन किया। इस दौरान भाजपा मण्डल मंत्री हेम काण्डपाल ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार, आदर्श समाज की संकल्पना को साकार करते हैं। उनकी अंत्योदय की विचारधारा के माध्यम से ही समग्र राष्ट्र ही नहीं, समग्र विश्व का विकास हो सकता है। नामित सभासद विमल शर्मा ने कहा कि मोदी व धामी सरकार पं दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चलते हुए विकास का लाभ अंतिम पंक्ति में खङे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ भी सुनी। इस मौके पर नामित सभासद रघुवीर सिंह सहोता, भाजयुमो नेता टिंकू यादव, पम्मी ठाकुर, विकास सागर, संजीव कुमार, योगेश, दीपक, धु्रव सक्सैना, कपिल, अभिषेक कश्यप, जगदीश श्रीवास्तव, राहुल, कोमलनाथ, गोबरधन चन्द्रा, संजय, सचिन, हर्ष, गणेश आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *