इंदौर । रेलवे पटरी आत्महत्या करने के उद्देश्य से जाकर लेट गई महिला के उपर से इंजिन डिब्बे सहित ट्रेन निकली परन्तु उसकी जान बच गई। हादसे में महिला का अंगूठा कट गया और मामूली खरोंच आई हैं। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है । महिला शबाना बी पति रफीक निवासी बियाबानी को पहले प्रारंभिक इलाज के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में बाणगंगा मानसिक चिकित्सालय में भेज दिया गया। शबाना के 6 बच्चे भी हैं। सुबह वह घर से निकली और मालगंज चैराहे से सिटी वैन में बैठ पहुंच रेलवे स्टेशन पहुंची वहीं सड़क रतलाम डेमू ट्रेन संख्या लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन उतरी। और यहां रेलवे पटरी पर सो गई। उस पटरी पर से इंटरसिटी गुजरी तो लोगों ने शोर मचाया कि महिला ट्रेन से कट गई। जंजीर खींच ट्रेन को रोका तब तक तो इंजन और कुछ डिब्बे महिला पर से गुजर गए। ट्रेन रूकी तो महिला को बाहर निकाला तो वह जिंदा थी। केवल उसका अंगूठा कटा और शरीर पर कुछ खरोचें आईं। उसे तत्काल इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में मानसिक चिकित्सालय पहुंचाया गया।