काशीपुर। रांची में हुई अंडर-15 नेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में काशीपुर में कुर्मांचल कालोनी निवासी आकर्ष मिश्रा ने कांस्य प्रतियोगिता जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। मिश्रा ने फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के अजय को 10-0 से हराया। आकर्ष इससे पूर्व भी प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। उनके पिता संजय मिश्रा का एक वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। उनकी प्रतिभा निखारने में मां मंजू मिश्रा का काफी योगदान है। उधर, आकर्ष मिश्रा को विजय मिश्रा, अवतार सिंह, राहुल जोशी, अक्षय चैधरी, प्रमोद जोशी, विकास हुण्डा आदि ने बधाई दी है।