Aaj Ki Kiran

आईजीएल ने बांटे जरूरतमंद लोगों को कंबल

Spread the love

आईजीएल ने बांटे जरूरतमंद लोगों को कंबल

आईजीएल ने बांटे जरूरतमंद लोगों को कंबल
आईजीएल ने बांटे जरूरतमंद लोगों को कंबल

काशीपुर। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड काशीपुर हमेशा से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहा है। इसी क्रम में आईजीएल के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल व हेड मानव संसाधन-प्रशासन-लाईजनिंग राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार सहायक महाप्रबंधक ;प्रशासनद्ध विक्रांत चौधरी के नेतृत्व में काशीपुर के दूरस्थ क्षेत्र साड़खेड़ा, बंगाली कालोनी, हेमपुर इस्माइल, बरखेड़ी, जैतपुर घोसी, दोहरी परसा इत्यादि ग्रामों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ठंड के प्रकोप से राहत देने लिए 550 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर आईजीएल मैनेजमेंट सहित सभी विभागाध्यक्षों ने सफल वितरण कार्यक्रम में सहभागिता हेतु राकेश अरोरा, उमेश जोशी, निखिलेश श्रीवास्तव, वाई के सिंह, निरंजन सिंह, विवेक वर्मा, सचिन गुप्ता, आरसी उपाध्याय प्रबन्धक लाइजिनिंग आदि उपस्थित रहे।