Aaj Ki Kiran

आईएमटी में हवन पूजन कर मनाई गई श्री विश्वकर्मा जयंती

Spread the love

आईएमटी में हवन पूजन कर मनाई गई श्री विश्वकर्मा जयंती

आईएमटी में हवन पूजन कर मनाई गई श्री विश्वकर्मा जयंती
आईएमटी में हवन पूजन कर मनाई गई श्री विश्वकर्मा जयंती

काशीपुर। सृष्टि के पहले वास्तुकार  माने जाने वाले ब्रह्मा जी के मानस पुत्र श्री विश्वकर्मा जी की जयंती आज बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में यज्ञ एवं विस्तृत पूजन कर विधि विधान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर संस्थान के सभी निदेशकगण, प्राचार्य, फैकल्टी, स्टाफ एवं  सभी कर्मचारियों ने हवन पूजन में प्रतिभाग किया। इसके बाद संस्थान की कंप्यूटर लैब, अन्य मशीनरी एवं गाड़ियों व बसों का पूजन भी किया गया। संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़ियाजी का भी भावपूर्ण स्मरण करते करते हुए संस्थान की स्थापना में उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर डॉ. एसके शर्मा, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ. सचिन गुप्ता, पवन कुमार बख्शी, रजिस्ट्रार लॉ डॉ. सुधीर कुमार दुबे, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, डॉ.  मनीष कुमार अग्रवाल, डॉ. अंजलि अग्रवाल डॉ. शुभ्रा शर्मा,  विकल्प गुड़िया, अंकुश शर्मा, अरशद अली, रितेश कंडारी, सिमरन सेठी कुकरेजा, सुगंधा सिंघल, आशुतोष कुमार, कुलदीप शर्मा, सुमित शर्मा, गौरव पाठक, शाहनवाज हुसैन, निदेश आत्रेय, माधव सिंह, डॉ. सुनीता सजवान, रेनू भास्कर, डॉ. दीप्ति भटनागर, भुवन चंद्र केडियाल, आरडी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *