काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज में विगत दिवस कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला एमबीपीजी हल्द्वानी एवं डीएसबी कैम्पस नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें कड़े मुकाबले में एमबीपीजी हल्द्वानी ने 1-0 से विजयी होकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरएस रावत ओलम्पियन ;हॉकीद्ध एवं विशिष्ट अतिथि क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनित टीम सम्भावित नवम्बर माह में एमबीएस स्पोर्टस यूनिवर्सिटी पटियाला पंजाब द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन इण्टर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने हेतु जायेगी। डॉ नागेन्द्र ने इस सफल आयोजन हेतु संस्थान की प्रबन्ध समिति सहित हॉकी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष योगेश जोशी सहित समस्त एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने डॉ नागेन्द्र शर्मा को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोतिगताओं के सफल आयोजन के लिए संस्थान प्रयासरत रहेगा। संचालन संस्थान के क्रीड़ाधिकारी दीपक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विजेन्द्र चौधरी, राजीव चौधरी, योगेश जोशी, वरूण बेलवाल, संस्थान के निदेशक डॉ॰ केवल कुमार, डॉ. आर. एन. सिंह ;प्रिंसिपल, लॉद्ध, पवन कुमार बक्शी निदेशक ;प्रशासन, पीजीद्ध, डॉ. निमिषा अग्रवाल ;प्रिंसिपल, यूजीद्ध सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।