आईएमटी में उधम सिंह नगर की टीम का चयन किया

काशीपुर। सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं लॉ कॉलेज में द मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा जिला उधम सिंह नगर की टीम का चयन किया गया।
द मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा जिला उधम सिंह नगर की टीमों का चयन बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया जिसमें उधम सिंह नगर की जेसिस् पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, डी.पी.एस रूद्रपुर,भारतीयम स्कूल रुद्रपुर, आर्यन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की टीमों के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। टीमों के चयनकर्ता में राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रगति दुमका,श्वेता भाकुनी, कशिश शर्मा रहे। सिटी मिनी गोल्फ एसोसिएशन काशीपुर के सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि उक्त ट्रायल सभी टीमों के 50 छात्र-छात्रों के द्वारा दिया उक्त ट्रायल में रुद्रपुर एवं जिला उधम सिंह नगर की अंडर-19 टीमों का चयन किया गया इसमें पूर्व विगत माह काशीपुर की अंडर-19 टीमों का भी चयन किया जा चुका है शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी चयनित खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नीरज आत्रेय, कार्यकारिणी सदस्य दामिनी, नागेंद्र शर्मा, पी.के.बक्शी, डॉक्टर विशाल शर्मा, लोकेश पांडे, जया पांडे, अनमोल कुमार, बबलू दिवाकर, भूपेंद्र सिंह, हर्षिता, मयंक सहित अनेको खिलाड़ी उपस्थित रहे।
