काशीपुर। एसएसपी द्वारा अवैध शराब के विरू( चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्वेक्षण एवं थानाध्यक्ष कुण्डा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में गत दिवस सघन चैकिंग अभियान तहत बूटा सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी किलावली को बाइक संख्या यूके-18 एन-5715 पर एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 44 पाउच करीब 40 लीटर अवैध शराब खाम ले जाते हुए दुर्गापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरू( धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, कां. नरेश चौहान व मनोज जोशी शामिल थे।