अवैध शराब के धंधे में लिप्त रहने पर किया जिला बदर

Spread the love



काशीपुर। कई वर्षों से अवैध शराब के धंधे में लिप्त रहने पर अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र गौरव प्रसाद निवासी ग्राम  सरवरखेड़ा को न्यायालय ने 40 दिन के लिए जिला बदर किया है।
कुण्डा थाना पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मनोज कुमार कई वर्षों से अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त चला आ रहा है एवं आजीविका के लिए अवैध कच्ची शराब की बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाने का आदी है। उसके विरु( थाना-कुंडा पर अवैध शराब तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत हैं। उसकी इन न सुधरने योग्य हरकतों के कारण उसे धारा-03 गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970, चालानी थाना-कुंडा, जनपद-उधम सिंह नगर में न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट ;प्रशासनद्ध जनपद उधम सिंह नगर के आदेश से 40 दिन तक की अवधि के लिए जनपद-उधम सिंह नगर की सीमा से बाहर जाने के लिए जिला बदर किया गय। अभियुक्त के विरु( जिला बदर की कार्यवाही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जगत शाही द्वारा अमल में लाई गई। अभियुक्त को ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद की तरफ आवश्यक चेतावनी देकर के रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello