काशीपुर। मंगलवार देर रात कुंडेश्वरी पुलिस के एसआई ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में घूम रहे वैशाली कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह पुत्र सज्जन सिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी का 3/25 आर्म्स एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।