अवैध तंमचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक
काशीपुर। एसएसपी द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पचायत चुनाव के दृष्टिगत आसमजिक तत्वो के विरु( दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त/चैकिंग के दौरान अभियुक्त मुकुल गिरी गोस्वामी पुत्र धर्मेन्द्र गिरी गोस्वामी निवासी पर्वतीय कालोनी पक्काकोट मानपुर रोड काशीपुर के कब्जे से 1 अदद तमंचा 312 बोर तथा 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मुकुल गिरी का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र, कां. प्रेम कनवाल व विजय गोस्वामी शामिल थे।