काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आईटीआई थाने में तैनात कांस्टेबल उमेश सिंह तोमक्याल व गिरीश चन्द रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान वह कचनाल गुसाई से आलू फार्म के ओर जा रहे थे। इसी बीच बहल्ला पुल पार करते ही एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिसको रोककर उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम इन्द्रजीत सिंह पुत्र घुनेराम निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान किया है।

https://bit.ly/tyler-durden-1tyler-durden
https://bit.ly/tyler-durden-1tyler-durden