काशीपुर। क्षेत्र में गश्त के दौरान विभिन्न स्थानों से कच्ची शराब की तस्करी व बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 87 पाउच कच्ची शराब बरामद कर उनका आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत चालान करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में गश्त दौरान मौहल्ला बांसफोड़ान की हलवाई चौक वाली गली से संदिग्ध हालत में घूमते हुए मोहल्ला ओझान यादव कालोनी निवासी मनीष यादव पुत्र देवकी नंदन को शक के आधार पर दबोच कर तलाशी में उसके कब्जे से एक स्कूल बैग में 32 पाउच कच्ची शराब बरामद की। उधर, आईटीआई पुलिस ने भी गश्त के दौरान बाजपुर रोड स्थित परमानन्दपुर के पेट्रोल पम्प के पीछे खेत में अवैध शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये शराब तस्कर ने अपना नाम छोटी बरखेड़ी निवासी गुरमीत सिंह पुत्र मनसा सिंह बताया। पुलिस को उसके कब्जे से 35 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए। पुलिस ने दोनों का दफा 60 के तहत चालान किया है। वहीं, कुंडा पुलिस ने भी अनाज मंडी के पिछले गेट से स्कूटी से कच्ची शराब ले जाते एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पाउच करीब 20 लीटर शराब बरामद की है। शराब तस्कर ने अपना नाम ग्राम सरवरखेड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र तरसेम सिंह बताया। पुलिस ने स्कूटी को सीज कर आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान कर किया है।