काशीपुर। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार माननीय न्यायालय से निर्गत गिरफ्तारी एवं कुर्की वारंट आदि के संबंध में चलाए गए अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत विभिन्न मुकदमों में वांछित नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार वांछितों में ग्राम रामूवाला ठाकुरद्वारा निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह, मौहल्ला महेशपुरा वाल्मीकि बस्ती काशीपुर निवासी विनीत पुत्र नन्द,ू नई सब्जी मण्डी महेशपुरा काशीपुर निवासी अजय पुत्र रमेश, जामा मस्जिद के नीचे मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी आकाश पुत्र अजय कारीगर, मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी हारून पुत्र मौहम्मद उर्फ भूरा , मौहल्ला अल्लीखां निवासी अजीम पुत्र अब्दुल हमीद, मौहल्ला किला निवासी प्रीतम सिंह पुत्र अमर सिंह और शुगरा बस्ती काशीपुर निवासी मौ. फईम पुत्र स्व. मौ. यासीन को प्रभारी निरीक्षक थाना काशीपुर के नेतृत्व में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल, दीपक जोशी, धीरेन्द्र सिंह परिहार, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र पाण्डेय, का. जगदीश भट्ट, गिरीश मठपाल, कैलाश चन्द्र, दीवान सिंह, मनोज कुमार एवं ने गिरफ्तार किया है।