– अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया
काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाईकमान का आभार व्यक्त किया l अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में काशीपुर निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल को उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर विगत दिनों महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के द्वारा भाजपा ज्वाइन करने पर महिला कांग्रेस में पैदा हुए खालीपन को कांग्रेस हाईकमान ने जुझारू महिलाओं की महिला संगठन में नियुक्ति कर महिला संगठन को गतिशीलता देने का काम किया l लंबे समय से कांग्रेस संगठन में कार्य कर रही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने वर्तमान में पीसीसी सचिव के साथ इस अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान के द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, पूर्ण निष्ठा और कर्मठता के साथ समर्पित रहेंगी l उन्होंने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीता डिसूजा, प्रभारी परविंदर कौर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने नई जिम्मेदारी देकर उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर भी पूर्ण खरा उतरने का प्रयास करेंगी l पार्टी संगठन उनके एजेंडे में हमेशा शीर्ष पर है।